Loading election data...

यूपी में पांचवीं शादी की ख्वाहिश पाले 55 वर्षीय पिता को 7 औलादों ने पीटा, दो बीवीयों को चुपके से भेजा हज

शहर कोतवाली क्षेत्र के कोहना इलाके के पटिया निवासी वृद्ध शफी अहमद पांचवीं शादी करने जा रहा था. ठीक उसी समय शफी अहमद के सातों बच्चे मौके पर पहुंच गए. वे बवाल करने लगे. बच्चों का कहना है कि पिता ने जिस महिला के साथ पहली शादी की थी, उसको तलाक दे दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2022 5:05 PM

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पांचवीं शादी करने जा रहे पिता को रोकने के लिए सात बच्चों ने ताबड़तोड़ पीट दिया. हंगामा इतना बढ़ा कि पांचवीं शादी का ख्वाब पाले पिता की सात बच्चों ने जमकर पिटाई कर दी. दुल्हन को भी मंडप से भागना पड़ा. अंत में सातों बच्चों ने 55 साल के पिता की पांचवीं शादी को बड़े ही ड्रैमेटिक अंदाज में रोक दिया.

दूसरी बीवी से जन्मे सात बच्चे

जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के कोहना इलाके के पटिया निवासी वृद्ध शफी अहमद पांचवीं शादी करने जा रहा था. ठीक उसी समय शफी अहमद के सातों बच्चे मौके पर पहुंच गए. वे बवाल करने लगे. बच्चों का कहना है कि पिता ने जिस महिला के साथ पहली शादी की थी, उसको तलाक दे दिया था. दूसरी शादी के बाद मां ने सात बच्चों को जन्म दिया. बच्चों का आरोप है कि इसके बाद पिता ने तीसरी और चौथी शादी सबसे छिपाकर की. दोनों को हज पर भेज दिया है. बच्चों का कहना है कि शफी अहमद पिछले कुछ महीनों से उनका खर्च भी नहीं दे रहा है.

पुलिस का कहना है कि बच्चों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. तहरीर के मुताबिक, आरोपी शफी अहमद पहली पत्नी को तलाक दे चुका है. दूसरी पत्नी से उसके 7 बच्चे हैं. तीसरी व चौथी शादी छुपकर की थी. उसने दोनों ही पत्नियों को हज पर भेज दिया है. इसके बाद वह पांचवीं शादी करने जा रहा था. फिलहाल, आरोपी पिता पुलिस की हिरासत में है.

Next Article

Exit mobile version