लखनऊ : केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच, महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की झांसी आये सात मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बस्ती जिले के डीएम ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सात मजदूर, जो महाराष्ट्र से झांसी सरकारी बस में आये थे, वे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस दौरान आगरा में तेजी से मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से सरकार की चिंता बढ़ा दी है. आगरा में शुक्रवार को 22 नये कोरोना संक्रमित मिले है, इसके साथ ही आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 501 पहुंच गयी है. शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में 22 नये संक्रमित मिले हैं. तीन दिनों में साठ से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले बुधवार को 29 नये संक्रमित पाये गये थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो रसोइया और एक होमगार्ड के बाद और दो सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिले है. इधर, पुलिस लाइन को भी अब हॉटस्पॉट बना दिया गया है. लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में अब 32 हॉटस्पॉट हो गये हैं. वहीं, वाराणसी नगर निगम की सीमा को तीन मई तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 42 पहुंच गयी है, वहीं अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2328 पर पहुंच गयी है. 654 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इस समय राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में 1632 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना से सबसे अधिक 14 लोगों की मौत आगरा में हुई है. मुरादाबाद में सात, मेरठ में पांच, कानपुर में चार, फिरोजाबाद में दो तथा गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा और श्रावस्ती में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से हुई है.