Gorakhpur: बुजुर्ग ससुर का 28 साल की बहू पर आया दिल, मंदिर में जाकर लिए 7 फेरे, दोनों की रजामंदी से हुआ विवाह

Gorakhpur News: गोरखपुर में एक 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने अपनी 28 साल की बहू से मंदिर में शादी रचा ली. ऐसे में अब इस अजब-गजब विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जोकि चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2023 11:56 AM

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग होमगार्ड का दिल अपनी 28 साल की बहू पर आ गया, जिसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली. विवाह की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये शादी पूरे इलाके में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. अजब-गजब शादी का ये मामला बड़हलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का है.

कहीं और शादी होने के बाद वापस लौटी बहू

दरअसल, कैलाश यादव ने अपने जिस बेटे की बहू से शादी रचाई है, उस तीसरे नंबर के बेटे का निधन हो चुका है. कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी पूजा (28) से मंदिर में जाकर शादी रचाई है. कैलाश, बड़हलगंज थाने में चौकीदार हैं. उनकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है. बेटे के निधन के बाद उसकी पत्नी पूजा की कहीं और शादी करा दी गई. लेकिन बहू अपना नया घर छोड़कर कैलाश के घर फिर से पहुंच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपने ससुर के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद बहू घर पर ही रही है.

दोनों की रजामंदी से हुआ विवाह

चौकीदार की अपनी 28 साल की बहू से शादी करने को लेकर तमाम तरीके की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों की माने तो पूजा के पति की मौत के बाद वह अकेली थी, और उसकी शादी की बात कहीं और चल रही थी, जो उसे पसंद नहीं थी. जिसके बाद वह अपने मृतक पति के घर वापस चली आई थी. उसके और उसके ससुर की रजामंदी के बाद दोनों ने समाज की परवाह किए बगैर मंदिर में शादी कर ली. कैलाश यादव की दोबारा शादी की खबर सोशल मीडिया के साथ-साथ गांव और थाने तक पहुंच चुकी है.

Next Article

Exit mobile version