यूपी में चुनाव से पहले खुलेंगे बैंक के 700 ब्रांच और एटीएम, 23 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

सोमवार को गोमतीनगर स्थित बड़ौदा भवन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराडे की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें सभी सार्वजनिक व निजी बैंकों के अधिकारी शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2021 7:10 AM

Lucknow News : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में बैंकों की 700 नई शाखाएं और 700 नए एटीएम स्थापित किए जाएंगे. नई शाखाओं की स्थापना से करीब 23 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

सोमवार को गोमतीनगर स्थित बड़ौदा भवन में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराडे की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई थी. इसमें सभी सार्वजनिक व निजी बैंकों के अधिकारी शामिल हुए थे. मंत्री ने इसी बैठक में राज्य सरकार के प्रस्ताव पर 700 नई बैंक शाखाएं और इतने ही नए एटीएम 31 मार्च 2022 तक स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

इस बारे में जानकारी देते हुए महानिदेशक संस्थागत वित्त ने मीडिया को बताया कि एक बैंक शाखा की स्थापना पर करीब 15 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. इसके अलावा करीब इतने ही बैंक मित्र नियुक्त किए जाते हैं. इस तरह एक शाखा करीब 30 लोगों के लिए सीधे नौकरी या रोजगार का अवसर लाती है.

…तो ऐसे बरसेंगी नौकरियां

इस तरह बैंक की 700 नई शाखाओं की स्थापना से करीब 21 हजार लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे. लगभग 2100 लोगों को गार्ड का काम मिल सकेगा. इस तरह 23 हजार से अधिक रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. चुनाव से पहले मिलने वाली उपलब्धि से प्रदेश में बैंकिंग सुविधा में और सुधार होगा.

Also Read: Google ने बैन किये 7 Android Apps, फोन से फौरन डिलीट नहीं किया, तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Next Article

Exit mobile version