गलत इंजेक्शन लगाने से 5 लोगों की आंखों की रौशनी गयी
वाराणसी : बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर इंजेक्शन की अधिक मात्रा दिये जाने के कारण पांच लोगों की देखने की क्षमता को नुकसान पहुंचा जिसके बाद अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया. थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि पांच लोगों ने इस बाबत लंका पुलिस थाने […]
वाराणसी : बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर इंजेक्शन की अधिक मात्रा दिये जाने के कारण पांच लोगों की देखने की क्षमता को नुकसान पहुंचा जिसके बाद अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया. थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि पांच लोगों ने इस बाबत लंका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी.वाराणसी के डीएम राजमनी यादव ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर उन लोगों को वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के पास चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया. सीएमओ ने मामले की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. बोर्ड को जल्द-से-जल्द अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.