मोदी के सपने ‘स्किल इंडिया” के नाम पर महिला से ठगी

कानपुर : केंद्र सरकार के ‘स्किल इंडिया’ योजना का फर्जी विज्ञापन देकर एक महिला से हजारों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. महिला ने इस बात की जानकारी शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी है. अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चकेरी के जाजमऊ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2016 6:01 PM

कानपुर : केंद्र सरकार के ‘स्किल इंडिया’ योजना का फर्जी विज्ञापन देकर एक महिला से हजारों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. महिला ने इस बात की जानकारी शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी है. अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चकेरी के जाजमऊ में रहने वाली हाजरा कायनात अंसारी :30: नामक महिला ने दिसंबर 2015 में एक अखबार में स्किल इंडिया विकास योजना के तहत नौकरी का एक विज्ञापन देखा. विज्ञापन में काल सेंटर की नौकरी के लिये उसने आवेदन किया. आवेदन के बाद हाजरा को पंजीकरण के लिए 2500 रुपये का शुल्क एक बैंक एकाउंट में जमा करने को कहा गया. उसने छह जनवरी 2016 को बैंक में पैसे जमा कर दिये. इसके बाद उसे काल सेंटर में नौकरी के लिये लैपटाप, मोबाइल की सिक्यूरिटी फीस के नाम पर 13 हजार 500 रूपये मांगे गये.

19 जनवरी को हाजरा ने यह रुपये भी बताये गये एकाउंट में जमा करा दिये. पैसा जमा करने के कुछ दिन बाद हाजरा ने कंपनी की वेबसाइट पर दिये गये नंबर पर बात की तो उसको कोई उचित समाधान नहीं मिला. उसने कई बार फोन किये तो अब उसका फोन ही नहीं उठाया जाता है. महिला ने कल परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर से की. एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version