बर्खास्त नेता को पार्टी प्रतिनिधि के रुप में दिखाए जाने पर सपा नाराज

लखनउ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी से निष्कासित नेता कमाल फारुकी को टेलीविजन चैनलों के बहस कार्यक्रमों में सपा के प्रतिनिधि के रुप में दिखाने पर आपत्ति की और चैनलों से कहा कि वे फारुकी के साथ सपा के नाम का इस्तेमाल ना करें. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां जारी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 1:27 PM

लखनउ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी से निष्कासित नेता कमाल फारुकी को टेलीविजन चैनलों के बहस कार्यक्रमों में सपा के प्रतिनिधि के रुप में दिखाने पर आपत्ति की और चैनलों से कहा कि वे फारुकी के साथ सपा के नाम का इस्तेमाल ना करें.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां जारी एक बयान में कहा कि फारुकी सपा से पहले ही निष्कासित किये जा चुके हैं. पार्टी से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उन्हें जब विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिये बुलाता है और उनके नाम के साथ सपा का इस्तेमाल किया जाता है.

उन्होंने कहा अगर किसी चैनल की तरफ से उन्हें बुलाया जाता है तो उनके नाम के साथ सपा का प्रयोग ना करें. गौरतलब है कि सपा ने आतंकवाद के आरोपी इंडियन मुजाहिदीन नेता यासीन भटकल को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले फारुकी को गत पांच सितम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से बर्खास्त कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version