दूषित पानी पीने से दो बच्चों की मौत, पांच बीमार

बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में दूषित पानी पीने से दो बच्चों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य बीमार हो गये. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मंसूर अहमद ने आज यहां बताया कि पानी पीने के बाद पिपरौली बड़ा गांव में एक ही परिवार के सात बच्चों की तबीयत खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 1:16 PM

बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में दूषित पानी पीने से दो बच्चों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य बीमार हो गये. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मंसूर अहमद ने आज यहां बताया कि पानी पीने के बाद पिपरौली बड़ा गांव में एक ही परिवार के सात बच्चों की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से हामिद (आठ साल) और उसके भाई तौकीर (चार साल) की कल मृत्यु हो गयी.

उन्होंने बताया कि बाकी पांच बच्चों को बिल्थरारोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहां से मजीद (चार साल) को नाजुक हालत के मद्देनजर गोरखपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version