लड़की ने किया शादी से इनकार, बारात बैरंग लौटी
कानपुर : शहर के कल्याणपुर इलाके में एक युवती ने शादी के मंडप में मानसिक रुप से विक्षिप्त दूल्हें को देखकर उससे शादी करने से इनकार कर दिया और लड़के वाले बैरंग लौट गए.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल्याणपुर की आवास विकास कालोनी में एक पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा की शादी मोहल्ले के एक लड़कें कमल […]
कानपुर : शहर के कल्याणपुर इलाके में एक युवती ने शादी के मंडप में मानसिक रुप से विक्षिप्त दूल्हें को देखकर उससे शादी करने से इनकार कर दिया और लड़के वाले बैरंग लौट गए.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल्याणपुर की आवास विकास कालोनी में एक पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा की शादी मोहल्ले के एक लड़कें कमल से तय हुई थी. बारात जब गेस्ट हाउस पहुंची तो लड़की की दोस्तों ने बताया कि दूल्हा कुछ अजीब तरह की हरकतें कर रहा है.
लडकी स्वंय गेस्ट हाउस पहुंची तो उसने जब लड़के को देखा तो उसे भी वह मानसिक रुप से विक्षिप्त लगा क्योंकि वह अजीब गरीब हरकतें कर रहा था. लडकी ने ऐसे लडके से शादी करने से इनकार कर दिया. लडकी के इनकार करने पर लडके वालों ने हंगामा शुरु कर दिया। इस पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। देर रात बारात बैरंग लौट गयी.