उत्तर प्रदेश : जब सरेआम विधायक ने इंस्पेक्टर को लगायी फटकार तो हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम , Video

संभल : समाजवादी पार्टी की विधायक लक्ष्मी गौतम एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एक महिला की शिकायत पर उन्होंने एक इंस्पेक्टर को सरेआम बुरी तरह डांटा है. महिला से विधायक से फरियाद लगायी कि जब वह अपना रिपोर्ट लिखाने थाने में गयी थी तो थानेदान ने उसके साथ काफी बुरा बर्ताव किया. महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 11:23 AM

संभल : समाजवादी पार्टी की विधायक लक्ष्मी गौतम एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एक महिला की शिकायत पर उन्होंने एक इंस्पेक्टर को सरेआम बुरी तरह डांटा है. महिला से विधायक से फरियाद लगायी कि जब वह अपना रिपोर्ट लिखाने थाने में गयी थी तो थानेदान ने उसके साथ काफी बुरा बर्ताव किया. महिला का आरोप है कि उसकी शिकायत भी नहीं लिखी गयी और उसे वहां से भाग जाने को बोला गया. महिला ने विधायक से इस कात की शिकायत एक सामूहिक कार्यक्रम में किया. उस समय कार्यक्रम में इंस्पेक्टर भी मौजूद थे. बस फिर क्या था. विधायक ने सरेआर इंस्पेक्टर को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी्.

इंस्पेक्टर सिर झुकाए सब सुनते रहे. उन्होंने बाद में महिला की शिकायत लिखी. विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा कि आपको शर्म नहीं आती किसी शिकायतकर्ता के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. विधायक ने कहा कि इस महिला की जगह अगर आपकी मां होती तो उसके साथ भी ऐसा ही व्यवहार करते. कभी अपने पति को चप्पल से पीटने को लेकर सुर्खियों में आई चंदौसी की सपा विधायक लक्ष्मी गौतम समय-समय पर चर्चा में आ ही जाती हैं.

लक्ष्मी गौतम ने अपने प्रेमी से शादी के लिए पति को तलाक देने का फैसला किया है. उन्होंने तलाक की वजह पति-पत्नी के बीच खराब संबंध को बताया था. वहीं उनके पति ने अपनी की पत्नी पर उन्हें जान से मरवाने का प्रयास करने के आरोप लगा चुके हैं. विधायक अभी अपने पति के साथ नहीं रहती हैं.

Next Article

Exit mobile version