14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम के कथित अनुयायी को पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश लाया जाएगा

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश पुलिस आसाराम के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामलों में तीन मुख्य गवाहों की हत्या करने के आरोपी और आसाराम बापू के कथित अनुयायी को आसाराम के निजी सहायक अखिल गुप्ता की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. कार्तिक हलधर को गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने […]

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश पुलिस आसाराम के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामलों में तीन मुख्य गवाहों की हत्या करने के आरोपी और आसाराम बापू के कथित अनुयायी को आसाराम के निजी सहायक अखिल गुप्ता की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. कार्तिक हलधर को गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बी सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘कार्तिक द्वारा यह कबूल करने के बाद कि उसने मध्य प्रदेश के तमराज, सीतापुर के सूरज, राजस्थान के बलबीर और मुजफ्फरनगर के नीरज समेत चार अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अखिल गुप्ता की हत्या की थी, उसे पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा.’

पिछले वर्ष 11 जनवरी को 35 वर्षीय अखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह 16 वर्षीय एक स्कूली छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीडन करने के मामले में अगस्त 2013 से जेल में बंद 74 वर्षीय आसाराम का रसोइया और निजी सहायक था. कार्तिक जून 2014 में आसाराम के निजी चिकित्सक अमृत प्रजापति की हत्या करने के मामले में और पिछले वर्ष जुलाई में एक अन्य अहम गवाह कृपाल सिंह की हत्या करने के मामले में कथित तौर पर संलिप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें