UP News: गणतंत्र दिवस पर यूपी के बिजली कर्मचारियों को बड़ी सौगात, योगी सरकार ने की बोनस देने की घोषणा
गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के बिजली कर्मियों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. पावर कॉरपोरेशन ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज की पहल पर कॉर्पोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है.
Lucknow News: देश में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर यूपी के बिजली कर्मियों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. पावर कॉरपोरेशन ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज की पहल पर कॉर्पोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. पावर कॉरपोरेशन के 32 हजार से अधिक कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा.
बोनस देने में खर्च होंगे करीह 19 करोड़ रुपए
पावर कॉरपोरेशन अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए इस पर करीब 19 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है. कर्मचारियों को बोनस के रूप में करीब एक महीने के पारिश्रमिक के बराबर (Emoluments) धनराशि कर्मचारियों को मिलेगी. इस संबंध में चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि, कॉरपोरेशन अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है. हमारी कोशिश है कि पावर कारपोरेशन की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर कार्मिकों को उनके हित लाभ मिलते रहें.