UP: तो क्या कोरोना के डर से पुलिसकर्मियों ने करा लिया मुंडन, तस्वीरें हो रहीं वायरल

आगरा की थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने रविवार को इंस्पेक्टर सहित 75 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक मुंडन करा लिया और इसके बाद कस्बे में ये पुलिस वाले गश्त पर निकले.

By Rajat Kumar | April 6, 2020 10:44 AM

लखनऊ : कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए बेहद गंभीर चुनौती बनकर उभरा है. चीन से निकला यह वायरस दुनिया का समेत भारत में भी आतंक मचा रखा है. भारत में कोरोना वायरस के ​चलते 21 दिनों का लॉकडाउन है. फिलहाल इस वायरस का इलाज ढूंढा जा रहा है, पर इससे बचाव के लिए आगरा की थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने अनोखी तरकीब निकाली है. रविवार को इस थाने के इंस्पेक्टर सहित 75 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक मुंडन करा लिया और इसके बाद कस्बे में ये पुलिस वाले गश्त पर निकले.

गौरतलब है कि आगरा के फतेहपुर सीकरी में एक साथ 75 पुलिसकर्मियों ने मुंडन करा लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने के लिए सामूहिक मुंडन करा लिया. मुंडन के बाद कस्बे में पुलिस वाले गश्त पर निकले और लोगों ने इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

बताया जा रहा है कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए एकरूपता और एक जुटता का संदेश देने के लिए पुलिस ने मुंडन कराया. थाना प्रभारी सहित सभी 75 कर्मियों ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगो सचेत और जागरूक रहने की अपील भी किया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर घोषित किया गया लॉकडाउन 15 अप्रैल को खुलेगा और उसके बाद भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए एक व्यवस्था बनाये जाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा, “15 अप्रैल से बंद समाप्त होगा तो दो काम करने होंगे. जब 15 अप्रैल को हम बंद खोलेंगे तो जमावड़ा ना होने पाए, इसमें आपकी सहभागिता और सहयोग चाहिए होगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version