कानपुर : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंग मचाने वालों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए शहर के हर चौराहे पर पुलिसकर्मी ब्रीथ इन्हेलाइजर के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा रात साढ़े बारह बजे के बाद तेज आवाज में संगीत बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 31 दिसंबर की रात को शाम छह बजे से रात दो बजे तक शहर के सभी चौराहों पर पुलिस कर्मियों की टीमें तैनात रहेंगी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिये 200 पुलिस अधिकारी और करीब 3000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे.इसके अलावा तेज रफ्तार से मोटरबाइक चलाने वालों और करतब दिखाने वालों पर भी खास निगाह रहेगी इनकी गतिविधियां कैद करने के लिये चौराहों पर पुलिस टीम के साथ वीडियो कैमरे भी तैनात रहेंगे.
नव वर्ष के आगमन के मौके पर मनाए जाने वाले समारोहों के दौरान रात साढ़े 12 बजे के बाद तेज आवाज संगीत बजाने पर रोक रहेगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.