12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Independence day: तालाब में तब्दील हुआ थाना, घुटने भर पानी में खड़े होकर पुलिसकर्मियों ने किया ध्वजारोहण

जौनपुर जिले का थाना रामपुर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने घुटने पर पानी में खड़े होकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी.

Happy Independence day : आज पूरे प्रदेश में 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) जोश और उमंग के साथ मनाया गया. इस दौरान जौनपुर (Jaunpur) जिले से देशभक्ति की मिसाल पेश करती हुई तस्वीर सामने आई है. यहां के रामपुर थाने (Rampur Police Station) में पुलिसकर्मियों ने घुटने भर पानी में खड़े होकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी. पुलिसकर्मियों ने तिरंगे के आन, बान और शान में कोई कमी नहीं आने दी.

थाना परिसर बना तालाब

दरअसल, बीते एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के चलते तालाब का पानी थाना परिसर में जमा हो गया है. घुटने तक पानी भरा है, जिस वजह से पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि थाने को भी अस्थाई रूप से एक मकान में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थानेदार विजय शंकर सिंह ने घुटने भर पानी में खड़े होकर थाना कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने अपने कपड़ों के भींगने की भी परवाह नहीं की.

बता दें, लगातार बारिश होने की वजह से रामपुर थाना कार्यालय से लेकर थानेदार के ऑफिस तक घुटनों तक पानी भरा हुआ है. इस वजह से पुलिसकर्मियों को कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल भी इसी तरह थाना परिसर में पानी भरा हुआ था.

Also Read: School Reopen: UP में कल से खुलेंगे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जान लें ये बातें

वहीं, घुटने भर पानी में खड़े होकर ध्वजारोहण करने से लोग रामपुर थाना पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. जिले में और भी कई जगह ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, लेकिन रामपुर थाने में हुआ ध्वजारोहण सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें