सपा विधायक कासिम हसन का निधन
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक कासिम हसन का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, कल देर शाम उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया […]
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक कासिम हसन का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, कल देर शाम उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय उनकी रास्ते में मृत्यु हो गयी. हसन चौथी बार विधायक चुने गये थे.
कासिम हसन के निधन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे सच्चे समाजवादी थे जो आम जनता की समस्याओं के प्रति अतिसंवदेनशील थे और कमजोर वर्गों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की है.