आईआईटी छात्र का शव रेल पटरी के पास मिला, जांच के आदेश

कानपुर : आईआईटी कानपुर के बीटेक सेंकेड इयर के एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आईआईटी परिसर से कुछ दूरी पर कानपुर फरुखाबाद रेल पटरी के पास मिला. पुलिस दुर्घटना और आत्महत्या दोनो पहलुओं से जांच कर रही है, जबकि आईआईटी प्रशासन ने जांच के लिये चार सदस्यीय समिति गठित कर सात दिन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 1:49 PM

कानपुर : आईआईटी कानपुर के बीटेक सेंकेड इयर के एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आईआईटी परिसर से कुछ दूरी पर कानपुर फरुखाबाद रेल पटरी के पास मिला. पुलिस दुर्घटना और आत्महत्या दोनो पहलुओं से जांच कर रही है, जबकि आईआईटी प्रशासन ने जांच के लिये चार सदस्यीय समिति गठित कर सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.आंध्र प्रदेश के रहने वाले इस छात्र के परिजन आज सुबह आईआईटी पहुंचे. वह शव को आंध्र प्रदेश ले जाना चाहते हैं. आईआईटी प्रशासन शव भेजने का इंतजाम कर रहा है.

आईआईटी के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो ए के घोष ने आज बताया कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला गोपारप्पू साई कुमार :उम्र करीब 20 वर्ष: ने आईआईटी में 2012,,13 में प्रवेश लिया था वह बीटेक सेकेंड इयर मैटेरियल साइंस और मैटलरजिकल इंजीनियरिंग का छात्र था तथा कैंपस के हाल संख्या 3 में रहता था. उन्होंने बताया कि कल आईआईटी के सुरक्षाधिकारी को किसी ने आईआईटी के गेट संख्या दो के पास कानपुर फरुर्खाबाद रेल ट्रैक पर एक शव होने की जानकारी दी. उसके पास मिले सामान की जांच की तो वह आईआईटी का छात्र निकला तो उन्होंने इस बारे में आईआईटी प्रशासन को सूचित किया गया. आईआईटी प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें किसी भारी वस्तु प्रहार से मौत की बात सामने आई.

Next Article

Exit mobile version