सपा नेता और समर्थको ने की टोल प्लाजा पर मारपीट मुकदमा दर्ज
कानपुर: पड़ोसी जिले कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराजोड़ टोल प्लाजा पर सपा नेता और कार्यकर्ताओं से टोल टैक्स मांगने पर मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें सपा नेता और 12 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है. पुलिस का कहना […]
कानपुर: पड़ोसी जिले कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराजोड़ टोल प्लाजा पर सपा नेता और कार्यकर्ताओं से टोल टैक्स मांगने पर मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें सपा नेता और 12 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है.
पुलिस का कहना है कि उसे नहीं मालूम यह कि सपा नेता है या कार्यकर्ता हमें तोड़फोड़ की जानकारी मिली और हमने एफआईआर दर्ज कर ली.
कानुपर देहात के समाजवादी पार्टी के नेता सुरेश चन्द्र यादव उर्फ फौजी अपने समर्थकों के साथ कल अकबरपुर के बाराजोड़ टोल प्लाजा से गुजर रहे थे. तभी टोल कर्मियों ने उनसे टोल के पैसे मांगे जिससे सपा नेता सुरेश यादव और उनके समर्थक भड़क गये और उन्होंने टोल प्लाजा कर्मियों को गाली दी और मारपीट की. यह सारी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी. इसके बाद नेता और उसके समर्थक टोल कर्मियों को धमका कर वहां से चले गये.इस बारे में जब कानपुर देहात जिले के एसपी कृपा शंकर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टोल कर्मी आज सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर आये थे उसी आधार पर सुरेश चन्द्र यादव फौजी और उनके 12 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ अकबरपुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उनसे पूछा गया कि क्या टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता थे. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वह कौन थे. पुलिस के पास मामला आया उसने दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है.