23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय नहीं होने पर युवती ने किया शादी से इंकार, थामा दूसरे युवक का हाथ

कानपुर : लखनऊ की रहने वाली और कानपुर के बर्रा इलाके में एक युवती ने शादी के लिये तय किये गये कानपुर के एक युवक के घर में शौचालय नहीं होने के कारण शादी के एक दिन पहले उस युवक से शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद सामाजिक संस्था ने उस युवती का विवाह […]

कानपुर : लखनऊ की रहने वाली और कानपुर के बर्रा इलाके में एक युवती ने शादी के लिये तय किये गये कानपुर के एक युवक के घर में शौचालय नहीं होने के कारण शादी के एक दिन पहले उस युवक से शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद सामाजिक संस्था ने उस युवती का विवाह समाज के दूसरे युवक से तय करा दी, जिसके घर में शौचालय था.

यह शादी युवती और युवक के परिजनों ने एक सामाजिक संस्था (एनजीओ) के माध्यम से सामूहिक विवाह समारोह के लिये तय की थी. लेकिन शादी तय होते समय युवक के घर में शौचालय नहीं था जिसपर युवक के परिवार ने शादी से पहले शौचालय बना लेने का वादा कर दिया था, लेकिन शादी थी लेकिन शौचालय नहीं बना तो युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया.

सामाजिक संस्था ने उस युवती के समाज के दूसरे युवक से उसकी शादी तय करा दी, जिसके घर में शौचालय था. युवती के परिजनों का कहना है कि यह मामला बर्रा पुलिस स्टेशन भी गया था. हालांकि बर्रा पुलिस थाना के प्रभारी से पुलिस स्टेशन में इस प्रकार के किसी मामले के आने से इंकार किया है.

लखनउ के शारदा नगर इलाके की रहने वाली और कानपुर के बर्रा इलाके के देहली सुजानपुर इलाके में अपनी जीजा प्रमोद श्रीवास्तव के घर आने-जाने वाली नेहा श्रीवास्तव (25) के परिवार ने विवाह के लिये एक सामाजिक संस्था के माध्यम से पंजीकरण करवाया था. वह हाईस्कूल पास थी, जबकि उसके पिता का देहांत हो चुका है और उसके घर का खर्च पिता की पेंशन से चलता है.

परिवार की गरीब स्थिति के कारण घर वालों ने कायस्थ समाज की सामाजिक संस्था के माध्यम से उसका विवाह करीब छह महीने पहले कानपुर के एक युवक के साथ निश्चित करवाया था. 17 अप्रैल को संस्था का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है. नेहा की शादी गुजैनी इलाके के एक युवक से तय हुई थी.

नेहा के अनुसार जब शादी की बात हुई थी तब लडके के परिवार वालों ने बताया था कि वह किराये के मकान में रहते है और उनके घर में शौचालय नहीं है, लेकिन वह शादी के पहले शौचालय बनवा लेंगे. इस वायदे पर शादी की सारी तैयारियां भी कर ली गयी थी.

नेहा ने शादी से पहले उस युवक से कई बार शौचालय के बारे में पूछा था, लेकिन वह हर बार यह बात टाल देता था. विवाह की तारीख थी और शौचालय बना नहीं था, इसलिये नेहा ने इस लडके से शादी करने से इंकार कर दिया. नेहा की जिद में उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया. नेहा के इस इंकार से कायस्थ सामाजिक संस्था के पदाधिकारी भी दंग रह गये. उन्होंने इस बारे में नेहा से बात की लेकिन नेहा अपनी बात पर अडी रही कि जब तक शौचालय नहीं होगा वह शादी नही करेंगी.

नेहा के परिजनों का दावा है कि इस मामले को लडके वाले बर्रा पुलिस स्टेशन ले गये थे लेकिन नेहा अपनी बात पर अडी रही कि जब तक शौचालय नहीं होगा वह शादी नही करेगी. इस बाबत बर्रा पुलिस स्टेशन के स्टेशन अधिकारी तुलसीराम पांडे से बात की गयी तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई भी मामला आने से इंकार किया. तब कायस्थ समाज संस्था के लोगों ने कायस्थ समाज के एक अन्य युवक से उसका विवाह तय कराया. वह भी कानपुर के गुजैनी इलाके का ही रहने वाला था.

नेहा और उसके परिजनों ने उससे भी शौचालय की बात पूछी. उस युवक ने अपने घर में शौचालय होने की बात स्वीकार की. तब नेहा ने उस युवक से शादी के लिये हां कर दी. कायस्थ समाज ने सामूहिक विवाह समारोह में नेहा की शादी की भी तैयारियां की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें