शौचालय नहीं होने पर युवती ने किया शादी से इंकार, थामा दूसरे युवक का हाथ
कानपुर : लखनऊ की रहने वाली और कानपुर के बर्रा इलाके में एक युवती ने शादी के लिये तय किये गये कानपुर के एक युवक के घर में शौचालय नहीं होने के कारण शादी के एक दिन पहले उस युवक से शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद सामाजिक संस्था ने उस युवती का विवाह […]
कानपुर : लखनऊ की रहने वाली और कानपुर के बर्रा इलाके में एक युवती ने शादी के लिये तय किये गये कानपुर के एक युवक के घर में शौचालय नहीं होने के कारण शादी के एक दिन पहले उस युवक से शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद सामाजिक संस्था ने उस युवती का विवाह समाज के दूसरे युवक से तय करा दी, जिसके घर में शौचालय था.
यह शादी युवती और युवक के परिजनों ने एक सामाजिक संस्था (एनजीओ) के माध्यम से सामूहिक विवाह समारोह के लिये तय की थी. लेकिन शादी तय होते समय युवक के घर में शौचालय नहीं था जिसपर युवक के परिवार ने शादी से पहले शौचालय बना लेने का वादा कर दिया था, लेकिन शादी थी लेकिन शौचालय नहीं बना तो युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया.
Kanpur: Woman, today tied knot with another suitor, who had toilet at home, at a mass wedding organised by local NGO pic.twitter.com/yhBLnEOUZA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 17, 2016
सामाजिक संस्था ने उस युवती के समाज के दूसरे युवक से उसकी शादी तय करा दी, जिसके घर में शौचालय था. युवती के परिजनों का कहना है कि यह मामला बर्रा पुलिस स्टेशन भी गया था. हालांकि बर्रा पुलिस थाना के प्रभारी से पुलिस स्टेशन में इस प्रकार के किसी मामले के आने से इंकार किया है.
लखनउ के शारदा नगर इलाके की रहने वाली और कानपुर के बर्रा इलाके के देहली सुजानपुर इलाके में अपनी जीजा प्रमोद श्रीवास्तव के घर आने-जाने वाली नेहा श्रीवास्तव (25) के परिवार ने विवाह के लिये एक सामाजिक संस्था के माध्यम से पंजीकरण करवाया था. वह हाईस्कूल पास थी, जबकि उसके पिता का देहांत हो चुका है और उसके घर का खर्च पिता की पेंशन से चलता है.
I called off the wedding because family had promised to get built a toilet at their residence but they didn't: Neha pic.twitter.com/ZUU94C3H69
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 17, 2016
परिवार की गरीब स्थिति के कारण घर वालों ने कायस्थ समाज की सामाजिक संस्था के माध्यम से उसका विवाह करीब छह महीने पहले कानपुर के एक युवक के साथ निश्चित करवाया था. 17 अप्रैल को संस्था का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है. नेहा की शादी गुजैनी इलाके के एक युवक से तय हुई थी.
नेहा के अनुसार जब शादी की बात हुई थी तब लडके के परिवार वालों ने बताया था कि वह किराये के मकान में रहते है और उनके घर में शौचालय नहीं है, लेकिन वह शादी के पहले शौचालय बनवा लेंगे. इस वायदे पर शादी की सारी तैयारियां भी कर ली गयी थी.
नेहा ने शादी से पहले उस युवक से कई बार शौचालय के बारे में पूछा था, लेकिन वह हर बार यह बात टाल देता था. विवाह की तारीख थी और शौचालय बना नहीं था, इसलिये नेहा ने इस लडके से शादी करने से इंकार कर दिया. नेहा की जिद में उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया. नेहा के इस इंकार से कायस्थ सामाजिक संस्था के पदाधिकारी भी दंग रह गये. उन्होंने इस बारे में नेहा से बात की लेकिन नेहा अपनी बात पर अडी रही कि जब तक शौचालय नहीं होगा वह शादी नही करेंगी.
Kanpur (UP): A woman called off her wedding with a man after he failed to get a toilet built at his residence. pic.twitter.com/3NCW814Az8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 17, 2016
नेहा के परिजनों का दावा है कि इस मामले को लडके वाले बर्रा पुलिस स्टेशन ले गये थे लेकिन नेहा अपनी बात पर अडी रही कि जब तक शौचालय नहीं होगा वह शादी नही करेगी. इस बाबत बर्रा पुलिस स्टेशन के स्टेशन अधिकारी तुलसीराम पांडे से बात की गयी तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई भी मामला आने से इंकार किया. तब कायस्थ समाज संस्था के लोगों ने कायस्थ समाज के एक अन्य युवक से उसका विवाह तय कराया. वह भी कानपुर के गुजैनी इलाके का ही रहने वाला था.
नेहा और उसके परिजनों ने उससे भी शौचालय की बात पूछी. उस युवक ने अपने घर में शौचालय होने की बात स्वीकार की. तब नेहा ने उस युवक से शादी के लिये हां कर दी. कायस्थ समाज ने सामूहिक विवाह समारोह में नेहा की शादी की भी तैयारियां की हैं.