मुजफ्फरनगर: पुलिस ने कल एक व्यक्ति को कथित तौर पर दंगा पीडितों के घर में घुसकर लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उससे लूटी गई नगदी और घर में काम आने वाला सामान भी बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार फुगना पुलिस थाना क्षेत्र के लिसाड गांव से अंकुर कुमार को गिरफ्तार किया है. कुमार पर आरोप है कि उसने पिछले वर्ष सितम्बर में हुए दंगों में विस्थापित हुए हजारों लोगों में से कुछ के घरों में घुस कर लूटपाट की.
अधिकारियों के अनुसार अपराधियों ने दंगों के दौरान विस्थापितों के घर में घुस कर लूटपाट की थी और लूटे गये सामान को उसी गांव के कुछ घरों में छुपा दिया था जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है. मुजफ्फरनगर में पिछले वर्ष सितम्बर मे हुए दंगों के दौरान 60 से अधिक लोग मारे गये थे और 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए थे. इन लोगों ने बाद में राहत शिविर में जा कर शरण ली थी.