संदिग्ध परिस्थितियों में फौजी की मौत, खून से लथपथ मिला शव

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना की एक यूनिट में एक हवलदार (दफेदार) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना कंकरखेड़ा पुलिस के अनुसार राजस्थान के झुंझनू जिले का रहने वाला रामचंद्र कीचर (39) यहां फाजलपुर में वन हॉर्स यूनिट स्क्रीनिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 11:28 AM

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना की एक यूनिट में एक हवलदार (दफेदार) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना कंकरखेड़ा पुलिस के अनुसार राजस्थान के झुंझनू जिले का रहने वाला रामचंद्र कीचर (39) यहां फाजलपुर में वन हॉर्स यूनिट स्क्रीनिंग में यूनिट इंचार्ज था.

रविवार सुबह उसकी ड्यूटी क्वार्टर गार्ड पर थी. सुबह गोली की आवाज सुनकर पास में तैनात सेना के जवान मौके पर पहुंचे तो उन्हें रामचंद्र खून से लखपथ मिला. उसे सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. सेना ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म कराकर परिजन को सौंप दिया.

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला खुदकुशी का लगता है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं है. मृतक के साथी जवानों ने पुलिस को बताया कि रामचंद्र मेरठ क्वार्टर में अकेला रहता था. उसके परिवार में दो बच्चे और पत्नी सुनीता है.

Next Article

Exit mobile version