मुजफ्फरनगर में ठंड से दो की मौत,छह बच्चे बीमार

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ठंड के कारण एक महिला सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है जबकि शामली जिले के रैन बसेरों में रह रहे छह बच्चे बीमार हो गये हैं. गंगेरु गांव में ठंड के कारण बीमार हुये इरशाद (55) की कल मौत हो गयी. इस इलाके में कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 2:17 PM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ठंड के कारण एक महिला सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है जबकि शामली जिले के रैन बसेरों में रह रहे छह बच्चे बीमार हो गये हैं. गंगेरु गांव में ठंड के कारण बीमार हुये इरशाद (55) की कल मौत हो गयी. इस इलाके में कुछ दिनं से शीतलहर का प्रकोप जारी है.

एक अन्य घटना में, परिवारिक सूत्रों के मुताबिक, इसी गांव की 30 वर्षीय एक महिला की ठंड के कारण मौत हो गयी. इस बीच, शामली जिले के परसोली गांव में एक कारखाना परिसर में बनाये अस्थायी रैन बसेरों में रह रहे छह बच्चे ठंड के कारण बीमार हो गये. शिविर के एक प्रबंधक ने बताया कि शीना (4), आएशा (1), माफिया (4), अरमान (4), रिहान और उम्मेद की तबियत खराब हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version