Lucknow News: सरकार इस बार कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा गिफ्ट देने जा रही है. दरअसल, एरियर के लिए बेचैन कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च के वेतन में रुका हुआ एरियर जोड़कर कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. दरअसल, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी फिक्स भी कर दी गई है. नए नियम के तहत अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा.
सरकार द्वारा महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा. इससे पहले तक कर्मचारियों को सिर्फ 31% महंगाई भत्ता मिलता आ रहा है, लेकिन अब सरकार द्वारा इसमें 3% बढ़ोतरी किए जाने पर कर्मचारियों को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा.
कर्मचारियों के खाते में जनवरी 2022 से 3% की बढ़ोतरी की साथ पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुसार, बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है. ऐसी रिपोर्ट है कि पांच राज्यों में चुनाव के चलते लागू आचार संहिता के कारण फिलहाल, सरकार इसका ऐलान नहीं कर रही है, लेकिन 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सरकार किसी भी वक्त रुके हुए एरियर के भुगतान का ऐलान कर सकती है.
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी की बात करें तो यहां 18,000 से 56,900 रुपए के बीच होती है. ऐसे में अब अगर जनवरी 2022 में 3 फीसदी की दर बढ़ने वाले डीए को जोड़ लिया जाए तो यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा. नए महंगाई भत्ते को अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए के हिसाब से जोड़ा जाए तो 19,346 रुपए महीने का DA बनता है. और अगर मार्च महीने में मिलने वाले डीए में जनवरी और फरवरी का डिए जोड़ लिया जाए तो एक कर्मचारी के खाते में 38,692 रुपए एरियर के मिलना लगभग तय है.