11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 8 उम्मीदवारों ने यूपी से किया नामांकन, CM योगी आद‍ित्‍यनाथ रहे मौजूद

मतदान आगामी 10 जून को होगा और मंगलवार 31 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश से दो और नामों के ऐलान के साथ ही सभी आठ प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था.

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी के सभी 8 प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, डॉ के लक्ष्मन और मिथलेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहे.

दो और नामों के ऐलान के साथ…

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं, जिनमें से 11 सदस्यों का चुनाव हो रहा है. इसके लिए मतदान आगामी 10 जून को होगा और मंगलवार 31 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश से दो और नामों के ऐलान के साथ ही सभी आठ प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था.

जानें हर प्रत्‍याशी का पर‍िचय

  • डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं.

  • डॉ. राधामोहन अग्रवाल गोरखपुर शहर से विधायक रहे हैं.

  • सुरेन्द्र सिंह नागर भाजपा में गुर्जर बिरादरी के शीर्ष नेता हैं.

  • बाबूराम निषाद उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष हैं.

  • दर्शना सिंह यूपी भाजपा में महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

  • संगीता यादव गोरखपुर के चौरी-चौरा से विधायक रही हैं.

  • डॉ. के लक्ष्मण भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

  • मिथलेश कुमार पुवायां से भाजपा के विधायक रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें