UP News: यूपी में 8 IAS अफसरों के तबादले, गृह विभाग के विशेष सचिव बने महेंद्र सिंह, देखें लिस्ट

यूपी में आठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस क्रम में महेन्द्र सिंह को विशेष सचिव गृह विभाग बनाया गया है. वहीं विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रेणु तिवारी को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास तथा अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर स्थान्तारित किया गया है.

By Sohit Kumar | November 21, 2022 7:12 AM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम रखने के लिए योगी सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल करने में जुटी हुई है. इस क्रम में एक बार रविवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS) के आठ अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इस क्रम में विशेष सचिव, राजस्व विभाग तथा अपर आयुक्त चकबंदी महेन्द्र सिंह को विशेष सचिव गृह विभाग बनाया गया है. वहीं विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रेणु तिवारी को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास तथा अपर आयुक्त मनरेगा के पद पर स्थान्तारित किया गया है.

Up news: यूपी में 8 ias अफसरों के तबादले, गृह विभाग के विशेष सचिव बने महेंद्र सिंह, देखें लिस्ट 2
चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग में सचिव बने शेषनाथ

इस क्रम में यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक शेषनाथ को चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. इसके अलावा विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग अरूण प्रकाश को विशेष सचिव सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर तैनात करते हुये खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.

 कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात योगेश कुमार

इसके अलावा अपर आयुक्त मनरेगा और अपर आयुक्त ग्राम्य विकास योगेश कुमार को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. साथ ही टीके शिबु (प्रतीक्षारत) को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद बनाया गया है. सुनील कुमार वर्मा (प्रतीक्षारत) को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अनुराग पटेल (प्रतीक्षारत) को विशेष सचिव राजस्व विभाग और अपर आयुक्त चकबंदी का दायित्व सौंपा गया है.

Exit mobile version