UP: संतकबीरनगर में फिरौती की रकम न मिलने पर 8 साल के मासूम की हत्या, किडनैपर्स ने किए शव के 15 टुकड़े
शव मिलने की खबर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. वारदात को देख पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हो गए. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. इस बारे में एसपी डॉ. कौस्तुभ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायजा करने के बाद जांच शुरू कर दिया है.
Santkabirnagar News: संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र में एक मासूम की हत्या कर अलग-अलग टुकड़ों में सागौन व गेहूं के खेत में फेंका गया शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. वारदात को देख पुलिस और आमजन दोनों ही हैरान हो गए. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. इस बारे में एसपी डॉ. कौस्तुभ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायजा करने के बाद जांच शुरू कर दिया है. मामला अपहरण का था. फिरौती की रकम न मिलने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
@psmehdawal क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करमैनी में एक बच्चे का शव मिलने व पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol द्वारा दी गयी बाईट । @Uppolice @adgzonegkr @digbasti pic.twitter.com/VkUkNkK5Rq
— SantKabirNagarPolice (@santkabirnagpol) April 14, 2022
पुलिस करती रह गई जांच
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, करमैनी गांव के चंद्रभान साहनी का सात वर्षीय पुत्र कृष्णा छह अप्रैल की सुबह करीब सात बजे अपने घर से संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हो गया था. स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. बाद में मेंहदावल पुलिस को सूचना दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी थी लेकिन कोई तथ्य सामने नहीं आया. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जांच-पड़ताल चल रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिवार की तरफ जिन दो संदिग्धों पर शंका जताई गई है, उन्हें हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
Also Read: Gorakhpur News: अलग-अलग टाइम पर 6 FB अकाउंट चलाता था मुर्तजा, ATS का दावा- कमजोर दिमाग वाला ऐसा नहीं करता
सख्ती से पूछने पर खुला राज
बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को एक ऑडियो वायरल हुआ था. उसमें मासूम की हत्या की बात कही गई थी. ऑडियो में संदिग्ध आरोपित का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो गुरुवार की दोपहर में उसने हत्या कर शव फेंके जाने की बात स्वीकार की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की तो मासूम का शव दो स्थानों से टुकड़ों में बरामद हुआ. इस मामले में तीन थानों की फोर्स तैनात की गई है.