16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में हिंसा के बीच MP हेमा मालिनी ने ट्वीट किये शूटिंग के फोटो, हंगामे के बाद किया डिलीट

नयी दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोलीबारी में एक ओर जहां सिटी एसपी और SHO सहित 24 लोगों की मौत हो गई है वहीं मथुरा की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मुंबई में एक शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. हेमा मालिनी ने खुद ट्वीट कर शूटिंग की जानकारी दी थी. लेकिन मामले के तूल पकड़ते […]

नयी दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोलीबारी में एक ओर जहां सिटी एसपी और SHO सहित 24 लोगों की मौत हो गई है वहीं मथुरा की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मुंबई में एक शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. हेमा मालिनी ने खुद ट्वीट कर शूटिंग की जानकारी दी थी. लेकिन मामले के तूल पकड़ते ही उन्‍होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और तस्‍वीरें भी हटा दी.

संभवत: उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में चल रही हिंसक झड़प की जानकारी तक नहीं थी.भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने हेमा मालिनी का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंतट्वीटकर संवेदना प्रकट की.जैसे ही ट्विटर पर हेमा मालिनी पर निशाना साधा गया तो उन्‍होंने तुरंत वो सारे ट्वीट डिलीट कर डाले. इसके बाद उन्‍होंने मथुरा घटना को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किये और कहा कि मथुरा उनके दिल के बहुत करीब है.

उन्‍होंने ट्वीट पर मथुरा में हो रही हिंसक झड़प पर दुख जताया और इस हिंसा में मारे गये दो पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना प्रकट की है. साथ ही उन्‍होंने मथुरा के लोगों से अपील की है वे शांति बनाये रखें और हिंसक तत्‍वों के बहकावे में न आयें.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हेमा मालिनी पर असंवेदनशीलता का आरोप लगा है. इससे पहले हेमा मालिनी की कार का एक्‍सीडेंट हो गया था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो में बैठी एक बच्ची की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए.पीड़ित माता-पिता ने मीडिया से कहा था किहेमा मालिनी उन लोगों को वहीं छोड़कर प्राइवेट अस्‍पताल में अपना इलाज करवाने चली गई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें