नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोलीबारी में एक ओर जहां सिटी एसपी और SHO सहित 24 लोगों की मौत हो गई है वहीं मथुरा की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मुंबई में एक शूटिंग में व्यस्त हैं. हेमा मालिनी ने खुद ट्वीट कर शूटिंग की जानकारी दी थी. लेकिन मामले के तूल पकड़ते ही उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और तस्वीरें भी हटा दी.
संभवत: उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में चल रही हिंसक झड़प की जानकारी तक नहीं थी.भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने हेमा मालिनी का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंतट्वीटकर संवेदना प्रकट की.जैसे ही ट्विटर पर हेमा मालिनी पर निशाना साधा गया तो उन्होंने तुरंत वो सारे ट्वीट डिलीट कर डाले. इसके बाद उन्होंने मथुरा घटना को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किये और कहा कि मथुरा उनके दिल के बहुत करीब है.
BJP MP (Mathura) Hema Malini uploads shoot pictures on her Twitter even as death toll from Mathura incident rises. pic.twitter.com/CCilzxReCZ
— ANI (@ANI) June 3, 2016
उन्होंने ट्वीट पर मथुरा में हो रही हिंसक झड़प पर दुख जताया और इस हिंसा में मारे गये दो पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदना प्रकट की है. साथ ही उन्होंने मथुरा के लोगों से अपील की है वे शांति बनाये रखें और हिंसक तत्वों के बहकावे में न आयें.
I just came bk frm Mathura & got the news of the violence tht has taken place there in which policemen have lost their lives.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) June 3, 2016
I fervently appeal to the people of Mathura to remain calm & not get misguided by violent elements 🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) June 3, 2016
So so upset by ths news frm a place which is so dear to me Will go there again if my presence is required.My heart goes out to the bereaved
So so upset by ths news frm a place which is so dear to me Will go there again if my presence is required.My heart goes out to the bereaved
— Hema Malini (@dreamgirlhema) June 3, 2016
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हेमा मालिनी पर असंवेदनशीलता का आरोप लगा है. इससे पहले हेमा मालिनी की कार का एक्सीडेंट हो गया था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो में बैठी एक बच्ची की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए.पीड़ित माता-पिता ने मीडिया से कहा था किहेमा मालिनी उन लोगों को वहीं छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाने चली गई थीं.