Indian Road Congress: 81वें भारतीय सड़क कांग्रेस का आयोजन आज से, तकनीक पर मंथन से निकाले जाएंगे समाधान
19 तकनीकी सत्रों के दौरान देश विदेश की जानीमानी हस्तियों की ओर से 90 तकनीकी प्रस्तुतियां दी जाएंगी. सड़क क्षेत्र में नवाचार पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय सड़क कांग्रेस की 223वीं काउंसिल की बैठक एवं अखिल भारतीय सचिवों, प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंताओं की बैठक भी होगी.
Indian Road Congress: देश की सड़कों की बेहतरी और रखरखाव के दिशा-निर्देश, मानक निर्धारण और उनमें संशोधन तैयार करने के उद्देश्य से 81वें भारतीय सड़क कांग्रेस का आयोजन शनिवार से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है. कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एसके निर्मल डीजी आरडी एवं विशेष सचिव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, महासचिव भारतीय सड़क कांग्रेस ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि समारोह सत्र का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
इस कार्यक्रम में भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें अधिवेशन की स्मारिका एवं उप्र लोक निर्माण विभाग की विभागीय तकनीकी पत्रिका का विमोचन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्र जितिन प्रसाद एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारतीय सड़क कांग्रेस के विभिन्न नवीन एवं संशोधित प्रकाशन जारी किए जाएंगे. चार दिवसीय भारतीय सड़क कांग्रेस में 19 तकनीकी सत्र निर्धारित हैं.
इन 19 तकनीकी सत्रों के दौरान देश विदेश की जानीमानी हस्तियों की ओर से 90 तकनीकी प्रस्तुतियां दी जाएंगी. सड़क क्षेत्र में नवाचार पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त भारतीय सड़क कांग्रेस की 223 वीं काउंसिल की बैठक एवं अखिल भारतीय सचिवों, प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंताओं की बैठक भी होगी. वार्षिक अधिवेशन में विभिन्न केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, विभाग, राज्य पीडब्ल्यूडी, पीएसयू, आईआईटी, सीआरआरआई, इंजीनियरिंग कॉलेज और इंजीनियरिंग फर्म आदि भाग लेंगे. इस अवसर पर ये सभी सड़क क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करेंगे.
Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में 12 तक भारी बारिश के आसार, इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज और यलो अलर्ट…