डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र में स्थापित होगा महिला अस्पताल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपनी पत्नी डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वहां एक महिला अस्पताल तथा कई अन्य विकास योजनाओं की घोषणा की. एक महाविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 8:47 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपनी पत्नी डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वहां एक महिला अस्पताल तथा कई अन्य विकास योजनाओं की घोषणा की.

एक महाविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नौज में एक महिला अस्पताल की स्थापना की जायेगी और सडकों को चौडा किया जायेगा. उन्होंने इस मौके पर महाविद्यालय में एक शैक्षणिक भवन तथा विज्ञान प्रयोग शाला का भी शिलान्यास किया, जिस पर 50 लाख का व्यय अनुमानित है.

अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लैपटाप वितरण, किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा, उन्नत बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने के साथ ही आम मरीजों के लिए 108 और गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के लिए 102 एम्बुलेंस सेवाएं शुरु किये जाने का उल्लेख किया और कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा के विस्तार की दिशा में प्रत्यन्नशील है.

एक चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक लोगों को मेडिकल की पढाई करने की सुविधा उपलव्ध कराने की दिशा में काम कर रही है, जबकि बसपा राज में इस दिशा में कोई उल्लेखनीय काम नहीं हुआ.

उन्होंने मेडिकल छात्रों से पढाई पूरी करके पूरी संवेदना और उदारता के साथ मरीजों की सेवा करने की नसीहत दी. समारोह को संबोधित करते हुए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मेडिकल की पढाई को बढावा देने की जरुरत पर बल देते हुए कहा कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में डाक्टरों की कमी है.

Next Article

Exit mobile version