फिरौती के लिए आठ वर्षीय बालक का अपहरण,हत्या
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में आठ वर्षीय छात्र का कथित रुप से फिरौती के लिये अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. परिजन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मेरठ में […]
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में आठ वर्षीय छात्र का कथित रुप से फिरौती के लिये अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. परिजन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
मेरठ में मोहकमपुर स्थित एक केमिकल्स फैक्टरी में काम करने वाले हरपाल सिंह का पुत्र शिवम सोमवार दोपहर को घर के बाहर खेलते समय गायब हो गया था. मंगलवार को उसका शव मोहल्ले में ही खंडहरनुमा मकान में पड़ा मिला. हरपाल सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसके पुत्र के गायब होने के बाद किसी ने उन्हें फोन कर बच्चे की सुकशल बरामदगी के लिए दो लाख की फिरौती मांगी थी.
पुलिस के अनुसार मृतक छात्र की पहचान शिवम (8) पुत्र हरपाल सिंह के रुप में कर ली गई है. टीपी नगर पुलिस प्रभारी ने आज भाषा को बताया कि हत्या के पीछे फिरौती के लिए अपहरण और आपसी रंजिश समेत तमाम तथ्यों की जाचं में जुटी है. पुलिस को यह भी शक है कि बच्चे की कुकर्म के बाद शिनाख्त होने के डर से हत्या की गई है. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट मिलने के बाद ही करने की बात पुलिस कह रही है.