यूपी में कांग्रेस ने खेला ब्राह्मण कार्ड, शीला दीक्षित को बनाया ‘सीएम कैंडिडेट’
नयी दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए ब्राह्मण कार्ड खेला है और शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का मन बना लिया है. संभव है कि आज इस बात की घोषणा कर दी जाये. […]
नयी दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए ब्राह्मण कार्ड खेला है और शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का मन बना लिया है. संभव है कि आज इस बात की घोषणा कर दी जाये. आज शाम चार बजे गुलाम नबी आजाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं संभवत: इसमें शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट बनाने की घोषणा कर दी जाये.
FLASH: Ghulam Nabi Azad to conduct a press conference today at 4PM, Sheila Dikshit likely to be named Congress' UP CM candidate
— ANI (@ANI) July 14, 2016
शीला दीक्षित कांग्रेस की कद्दावर नेताओं में एक हैं और उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री का पद 15 सालों तक संभाला है. दीक्षित राजीव गांधी की कैबिनेट में राज्यमंत्री भी रहीं थीं. राजनीतिक हलकों में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि शीला दीक्षित को कांग्रेस यूपी में मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है. हालांकि प्रियंका गांधी का नाम भी इस पद के लिए चर्चा में रहा था.
शीला दीक्षित का यूपी कनेक्शन
शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश के बड़े राजनीतिक घराने से संबंध रखती हैं और यहां की बहू हैं. उनके ससुर उमा शंकर दीक्षित बंगाल के गवर्नर थे. शीला दीक्षित की शादी उनके पुत्र विनोद दीक्षित से हुई थी. उमा शंकर दीक्षित उन्नाव के रहने वाले थे.शीला दीक्षित कन्नौज से सांसद भी रह चुकी हैं. हालांकि शीला दीक्षित पंजाब की बेटी हैं.