Aligarh News: अलीगढ़ में कोरोना के 83 नए पॉजिटिव केस, एक्टिव केस घटकर 823 हुए

अलीगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 83 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिले में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2022 2:40 PM

Aliagrh News: अलीगढ़ में कोरोना को लेकर अब हालात कंट्रोल में नजर आने लगे हैं. यहां 24 घंटे में संक्रमितों के नए मामलों की संख्या सौ से कम दर्ज की गई है. वहीं जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या भी एक हजार से कम रह गई है. होम आइसोलेशन से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

24 घंटे में आए 83 संक्रमित केस

अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. बुधवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 83 कोरोना संक्रमित केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि 205 मरीज स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन और हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. अब अलीगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 823 हो गई है.

जिले में 671 सक्रिय कंटेनमेंट जोन

अलीगढ़ में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है. यहां अब 671 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. निगरानी समितियों ने 198 घरों का भ्रमण किया. संक्रमित पाए गए 137 को मेडिकल किट दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं. भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें. कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं. थोड़ी देर पर साबुन से अच्छे से हाथ साफ करते रहें.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version