परिवार और जाति की राजनीति बहुत हुई, अब यूपी में विकास करने वाली सरकार की जरूरत : नरेंद्र मोदी

गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में एम्स और एक उर्वरक कारखाने का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की. नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यहां जो 26 वर्ष से बंद कारखाने का शिलान्यास हुआ इसका श्रेय नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 12:21 PM

गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में एम्स और एक उर्वरक कारखाने का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की. नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यहां जो 26 वर्ष से बंद कारखाने का शिलान्यास हुआ इसका श्रेय नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि गोरखपुर की जनता को जाता है. अगर यहां की जनता ने एक काम करने वाले सांसद और सरकार को नहीं चुना होता तो आज भी यहां का कारखाना बंद रहता.

उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं यहां की जनता का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि मेरी सरकार की यह प्राथमिकता है कि पूर्वी भारत का विकास किया जाये, अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश का भी विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दूसरी हरित क्रांति पश्चिम उत्तर प्रदेश से होगी. पीएम ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण हेतु काम कर रही है. हमारी यह कोशिश है कि किसानों को यूरिया आसानी से मिले. उन्होंने विपक्षियों पर आरोप लगाया कि महंगाई बढ़ती है तो खूब चर्चा करते हैं लेकिन घटती है तो कोई कुछ नहीं कहता. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स खुल जाने से अब यहां के बच्चे दिमागी बुखार से इलाज के अभाव में मरेंगे नहीं बल्कि उनका इलाज होगा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि अब यूपी में भी केंद्र की तरह विकास करने वाली सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति बहुत हो गयी इस बंद किया जाना चाहिए.

इससे पहले उन्होंने दोनों ही बहुप्रतीक्षित योजनाओं की जानकारी ली. प्रधानमंत्री को एम्स के बारे में वीडियो प्रजेंटेशन के द्वारा भी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए गोरखपुर के सांसद आदित्यनाथ ने कहा कि जिस विकास के लिए यहां की जनता तरस रही थी उसकी आज शुरुआत हो गयी. उन्होंने कहा कि कारखाने का शिलान्यास यहां के लोगों के जीवन को बदल देगा. इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह है कि हम पूरे देश के ग्रामीण इलाकों का विद्युतीकरण करें.

इससे पहले वे आज सुबह यहां पहुंचे और गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गये. उन्होंने यहां पूजा अर्चना के बाद महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. अब प्रधानमंत्री उस कार्यक्रम में शिरकत के लिए पहुंच गये हैं जहां उन्हें एम्स का शिलान्यास करना है. कार्यक्रम में मंच पर राज्यपाल राम नाइक भाजपा नेता अनंत कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. शिलान्यास के बाद मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री आज यहां बंद पड़ी उर्वरक फैक्टरी के साथ-साथ एम्स का भी शिलान्यास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version