कांग्रेस ने शुरू की ‘27 साल यूपी बेहाल’ बस यात्रा
दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भी कमर कसकर तैयार है. इसी क्रम में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बस यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया. इस बस यात्रा को ‘27 साल यूपी बेहाल’ का नाम दिया गया है. इस बस यात्रा के जरिये कांग्रेस पिछले 27 साल में यूपी […]
दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भी कमर कसकर तैयार है. इसी क्रम में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बस यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया. इस बस यात्रा को ‘27 साल यूपी बेहाल’ का नाम दिया गया है.
Delhi: Sonia Gandhi and Rahul Gandhi flag off three day Bus Yatra '27 Saal UP Behaal' pic.twitter.com/WJqF8XnwrY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2016
इस बस यात्रा के जरिये कांग्रेस पिछले 27 साल में यूपी की हुई बदहाली का प्रचार कर मतदाताओं को जागरूक करेगी. इस यात्रा की रवानगी के वक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस पार्टी यूपी में वापसी करना चाहती है. इसी कारण से शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट घोषित भी कर दिया गया है, साथ ही चुनाव प्रचार की कमान प्रियंका गांधी के हाथों में सौंपने की तैयारी भी की जा रही है.