Loading election data...

बसपा में टिकट बेचे जाते हैं : अखिलेश यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश में भाजपा और बसपा में जारी जंग के बीच कहा कि भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह ने जो कुछ कहा वो निंदनीय है, लेकिन बसपा में टिकट बेचे जाते हैं इसमें भी कोई दो राय नहीं. उन्होंने कहा कि एक की जुबान फिसली नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 2:03 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश में भाजपा और बसपा में जारी जंग के बीच कहा कि भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह ने जो कुछ कहा वो निंदनीय है, लेकिन बसपा में टिकट बेचे जाते हैं इसमें भी कोई दो राय नहीं.

उन्होंने कहा कि एक की जुबान फिसली नहीं कि दोनों ओर से गालियों की बौछार होने लगी है. भाजपा और बसपा द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, कानून सबके लिए बराबर है.

गौरतलब है कि भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की मायावती पर टिप्पणी के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है और दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे का लाभ लेने में जुटीं हैं.आज भाजपा आक्रामक रूप अख्तियार कर पूरे प्रदेश में ‘बेटी के सम्मान में, भाजपा मैदान में’ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन के दौरान भाजपाई कई जगहों पर उग्र हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version