सपा ने सहारनपुर से दिया रशीद मसूद के बेटे को टिकट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाये जाने के बाद राज्यसभा सदस्यता के अयोग्य करार दिये गये कांग्रेस नेता रशीद मसूद के बेटे शादान मसूद को आज सहारनपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया.सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां जारी एक बयान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 1:42 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाये जाने के बाद राज्यसभा सदस्यता के अयोग्य करार दिये गये कांग्रेस नेता रशीद मसूद के बेटे शादान मसूद को आज सहारनपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया.सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यहां जारी एक बयान में बताया कि पार्टी ने सहारनपुर लोकसभा सीट से इमरान मसूद की जगह शादान मसूद को टिकट दे दिया है.

शादान कांग्रेस नेता रशीद मसूद के बेटे हैं जिन्हें वर्ष 1990-91 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की तत्कालीन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रुप में केंद्रीय पूल से एमबीबीएस की सीटों पर अयोग्य अभ्यर्थियों को मनोनीत करने के मामले में पिछले साल सितम्बर में चार साल कैद की सजा सुनायी गयी थी, जिसके बाद उन्हें राज्यसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version