दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह अस्पताल में भरती

लखनऊ : मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह की आज सुबह तबीयत खराब हो गयी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भरती करना पड़ा. उन्हें सिरदर्द और लूज मोशन से परेशानी हो रही थी. स्वाति सिंह खबरों में तब आयीं, जब उनके पति के बयान के बाद बसपा ने विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 1:30 PM

लखनऊ : मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह की आज सुबह तबीयत खराब हो गयी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भरती करना पड़ा. उन्हें सिरदर्द और लूज मोशन से परेशानी हो रही थी. स्वाति सिंह खबरों में तब आयीं, जब उनके पति के बयान के बाद बसपा ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया और दयाशंकर सिंह की बेटी और पत्नी सहित परिवार की महिला सदस्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

इस विरोध प्रदर्शन के बाद स्वाति सिंह ने मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. उन्होंने कहा था कि मेरे पति के खिलाफ कार्रवाई हुई उनसे पद छीन लिया गया, भाजपा के बड़े नेताओं ने माफी मांगी, लेकिन जब उसी तरह की टिप्पणी उनके परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ की गयी तो मायावती चुप क्यों हैं माफी क्यों नहीं मांग रही हैं.
अब ऐसी खबरें आ रहीं है कि स्वाति सिंह को भाजपा चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इस बात से इनकार भी नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version