दयाशंकर की गिरफ्तारी के बाद अब नसीमुद्दीन पर गिर सकती है गाज, पॉस्को एक्ट लगाने पर विचार

लखनऊ : मायावती पर अभद्र टिप्पणी के बाद लाइमलाइट में आये निष्कासित भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी और उन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेजे जाने के बाद अब यूपी पुलिस ने बसपा के प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने के संकेत दे दिये हैं. खबर है कि कल रात डीजीपी ने प्रदर्शन से संबंधित सीडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 1:29 PM

लखनऊ : मायावती पर अभद्र टिप्पणी के बाद लाइमलाइट में आये निष्कासित भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी और उन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेजे जाने के बाद अब यूपी पुलिस ने बसपा के प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने के संकेत दे दिये हैं. खबर है कि कल रात डीजीपी ने प्रदर्शन से संबंधित सीडी और ट्रांसस्क्रिप्ट मंगायी है.

ऐसी जानकारी है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है. बसपा नेता नसीमुद्दीन पर पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. वैसे भी गिरफ्तारी के बाद दयाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि वह नसीमुद्दीन के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई करें. नसीमुद्दीन पर यह आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर सिंह की 12 साल की बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

क्या है पॉस्को एक्ट
वर्ष 2012 में पॉस्को एक्ट बना. यह एक्ट बच्चों को यौन उत्पीड़न से संरक्षण देता है. पॉस्को का अर्थ है प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फॉर्म सेक्सुअल अफेंसेस. यह एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है.

Next Article

Exit mobile version