मुलायम का मोदी को जवाब,कहा,उपलब्ध करायेंगे 24 घंटे बिजली

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में बिजली की कमी के लिए 1991 के बाद तीन बार सत्ता में रहीं भाजपा और भाजपा गठबंधन की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया है कि सपा सरकार एक साल में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाकर दिखायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 9:39 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में बिजली की कमी के लिए 1991 के बाद तीन बार सत्ता में रहीं भाजपा और भाजपा गठबंधन की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया है कि सपा सरकार एक साल में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाकर दिखायेगी. गौरतलब है कि मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि गुजरात का मतलब 24 घंटे होता है नेताजी.

यादव ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा नेता नरेंद्र मोदी (गोरखपुर रैली) ने कहा कि नेताजी जवाब दो. मैं उनका जवाब गोंडा में 28 जनवरी को होने वाली पार्टी की रैली में दूंगा. जहां तक बिजली की उपलब्धता का सवाल है. इस संबंध में भाजपा ने अपने तीन बार के कार्यकाल में क्या किया. हमारी सरकार एक साल में पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी के लिए भाजपा और बसपा बराबर की जिम्मेदार हैं, क्योंकि इनकी सरकारों ने इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया. यादव ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री रहते मैं स्वयं भारत-पाक सीमा पर गया और पाकिस्तानी दुस्साहस का समुचित जवाब दिया. बोफोर्स तोप ने अच्छा काम किया.’’मुलायम ने पिछले दिनों कतिपय समाचार चैनलों द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटायी करते दिखाये जाने को लेकर मीडिया को आडे हाथों लेते हुए तिल का ताड बना देने का आरोप लगाया.

पार्टी कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए उन्होंने दावा किया, ‘‘टोल प्लाजा पर पार्टी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की बात गलत है. टोल प्लाजा के ठेकेदार वसूली के लिए गुंडे रखते हैं, जिन्होंने पहले गुंडई की और सपा कार्यकर्ताओं ने तो जवाब दिया था.’’मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी सत्ता में है और कार्यकर्ताओं को इसका ध्यान रखते हुए मर्यादित आचरण करना चाहिए. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर काम करने की नसीहत दी और कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो उसे जनता में न उठाकर पार्टी फोरम पर उठाएं.मुसलमसानों को पार्टी के साथ जोडे रखने की कोशिश में उन्होंने कहा कि वे हमेशा पार्टी के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे. सपा मुखिया ने कहा, ‘‘उन्होंने(मुसलमानों ने) हमेशा सपा को वोट दिया है, क्योंकि पार्टी हमेशा उनके साथ रही है. कांग्रेस राज में मुरादाबाद, मेरठ सहित कई जगहों पर सांप्रदायिक दंगे हुए और सैकडों मुसलमान मारे गये. हमने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों को दो दिन में काबू कर लिया.’’ उन्होंने कहा,‘‘सपा सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगा पीडितों को 110 करोड रुपये की सहायता दी, जितनी कभी किसी सरकार नहीं की.’’

Next Article

Exit mobile version