उत्तर प्रदेश : अब बरेली हाईवे पर गैंगरेप, तसवीर इंटरनेट पर डालने की धमकी दी

लखनऊ: बुलंदशहर रेप केस के सदमे से उत्तर प्रदेश के लोग अभी निकल भी नहीं पाये थे कि उसी तरह की एक घटना प्रदेश के बरेली हाईवे पर घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे एक शिक्षिका स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली. रास्ते में वैन पर सवार तीन युवकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 10:31 AM

लखनऊ: बुलंदशहर रेप केस के सदमे से उत्तर प्रदेश के लोग अभी निकल भी नहीं पाये थे कि उसी तरह की एक घटना प्रदेश के बरेली हाईवे पर घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे एक शिक्षिका स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली. रास्ते में वैन पर सवार तीन युवकों ने उसे उसे जबरन वैन में बैठा लिया और परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की ओर ले गये,जहां वैन में ही उन तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान उन लोगों ने शिक्षिका की तसवीर भी खींची और उसके कपड़े को भी फाड़ दिया. उनलोगों ने शिक्षिका को इस धमकी के साथ छोड़ दिया कि अगर घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताया तो फोटो इंटरनेट पर डाल देंगे.

शिक्षिका किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. शाम को उसके परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और सीबीगंज थाने में मामला दर्ज कराया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज किया. तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गैंगरेप और धमकाने का केस दर्ज किया गया है.

सीबीगंज थाने के प्रभारी को आईजी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

प्रदेश में 161 प्रतिशत बढ़ी है रेप की घटनाएं

उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 1 साल (2014 – 2015) में रेप की घटनाओं में 161 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. राज्य क्राइम ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2014 में उत्तर प्रदेश में 3,467 बलात्कार की घटनाएं हुई थीं, जबकि 2015 में ये बढ़कर 9,075 हो गयी.

Next Article

Exit mobile version