उत्तर प्रदेश : महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहनाया सपा की टोपी, जांच के आदेश
मुरादाबाद : शहर के सिविल लाइंस इलाके में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है. इस प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में सपा का गमछा पहना दिया है. जब यह तसवीर सोशल मीडिया में वायरल हुई तो शहर के डीएम ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये. […]
मुरादाबाद : शहर के सिविल लाइंस इलाके में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है. इस प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में सपा का गमछा पहना दिया है. जब यह तसवीर सोशल मीडिया में वायरल हुई तो शहर के डीएम ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये.
इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ऐसी घटिया हरकत नहीं करते.यह उन लोगों की साजिश है जो हमारी पार्टी को बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि वह मामले की जांच कराये और दोषियों को सजा दिलाये.
वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद कुंवर सर्वेश सिंह ने कहा है कि यह महात्मा गांधी का अपमान है. हम इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को संसद में उठायेगी.