विपक्ष अगर बुलंदशहर रेप केस की CBI जांच चाहता है, तो मैं तैयार हूं : अखिलेश यादव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बुलंदशहर रेप कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक शर्मनाक घटना थी. सरकार ने इस घटना की जांच के लिए सख्त आदेश जारी किये हैं. उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे इस घटना को राजनीतिक रूप दे रहे हैं. अखिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:30 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बुलंदशहर रेप कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक शर्मनाक घटना थी. सरकार ने इस घटना की जांच के लिए सख्त आदेश जारी किये हैं. उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे इस घटना को राजनीतिक रूप दे रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि ये लोग बंद कमरे में बैठ कर पीड़ितों को क्या समझा रहे हैं? क्या यह राजनीति नहीं है?

उन्होंने कहा कि बुलंदशहर की घटना बहुत ही दुखद,शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन अन्य राजनीतिक दल इस घटना का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये लोग चाहते हैं कि घटना की सीबीआई जांच हो, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मैं तैयार हूं.

गौरतलब है कि बुलंदशहर हाईवे पर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया गया है. पीड़ित परिवार के लोगों ने यह धमकी दी है कि अगर दोषियों को तीन महीने के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे लोग आत्महत्या कर लेंगे. भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार के लोगों से दो अगस्त को मुलाकात की थी और यह मांग की थी कि मामले की सीबीआई जांच हो.

Next Article

Exit mobile version