स्वामी प्रसाद मौर्य ने शीला दीक्षित को बताया ‘रिजेक्डेट… देखें वीडियो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने वाले हैं, लेकिन बसपा छोड़कर बीजेपी का हाथ थामने को आतुर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित पर एक अभद्र टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं था इसलिए उन्होंने दिल्ली की […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने वाले हैं, लेकिन बसपा छोड़कर बीजेपी का हाथ थामने को आतुर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित पर एक अभद्र टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं था इसलिए उन्होंने दिल्ली की ‘रिजेक्टेड माल’ को यहां सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया है. उनके इस बयान पर कांग्रेसियों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और उनपर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर टिकटों की खरीद-बिक्री का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी.
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते रहे हैं राजनीतिक नेता
पिछले महीने भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह ने मायावती की तुलना वेश्या से कर दी थी. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था और वित्तमंत्री अरुण जेटली को संसद में खेद जताना पड़ा था. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की नेता मीनाक्षी नटराजन को ‘टंच माल’ कह दिया था. वहीं भाजपा के नेता बाबू लाल गौर भी अक्सर महिलाओं पर अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए चर्चा में रहते हैं.