ऊना के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं मायावती, कहा सत्ता की चाबी पर कब्जे की जरूरत

अहमदाबाद : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज ऊना कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए अहमदाबाद पहुंची. यहां उन्होंने दलितों पर अत्याचार के लिए केंद्र और गुजरात सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज यह जरूरी हो गया है कि दलित सत्ता पर अपनी पकड़ बनायें. मायावती ने कहा कि गौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 4:29 PM

अहमदाबाद : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज ऊना कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए अहमदाबाद पहुंची. यहां उन्होंने दलितों पर अत्याचार के लिए केंद्र और गुजरात सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज यह जरूरी हो गया है कि दलित सत्ता पर अपनी पकड़ बनायें.

मायावती ने कहा कि गौ रक्षा के नाम दलितों के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है उसका विरोध करने के लिए मैं यहां आ आयी हूं. उन्होंने कहा कि जब मैंने ऊना में दलितों पर हो रहे अत्याचार को टीवी पर देखा तो ऐसा महसूस हुआ कि कोई मेरी कमर पर मार रहा हो. मैंने इस मुद्दे को संसद में उठाया और जांच की मांग भी की.
मायावती ने दलितों का आहवान किया कि वे सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें, इसके लिए उन्होंने आदिवासियों का आह्वान किया कि वे दलितों के साथ आयें. साथ ही उन्होंने गरीब सवर्णों से भी यह शिकायत की है कि वे दलितों के साथ आयें.

Next Article

Exit mobile version