बुलंदशहर गैंगरेप : CM अखिलेश ने की 3-3 लाख रुपये मुआवजे और फ्लैट देने की घोषणा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बुलंदशहर गैंगरेप केस की पीड़ितों को तीन-तीन लाख रुपये जुर्माना और एक फ्लैट देने की घोषणा की है. बुलंदशहर की घटना के बाद चौतरफा हमला झेल रहे अखिलेश यादव ने कल विपक्ष को खूब खरी-खोटी सुनायी थी और कहा था कि वे एक शर्मनाक घटना […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बुलंदशहर गैंगरेप केस की पीड़ितों को तीन-तीन लाख रुपये जुर्माना और एक फ्लैट देने की घोषणा की है. बुलंदशहर की घटना के बाद चौतरफा हमला झेल रहे अखिलेश यादव ने कल विपक्ष को खूब खरी-खोटी सुनायी थी और कहा था कि वे एक शर्मनाक घटना का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर विपक्ष इस घटना की सीबीआई जांच चाहता है, तो वे तैयार हैं.
पुलिस ने यह जानकारी दी है कि इस घटना के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गैंग लीडर सलीम बावरिया अभी तक फरार है. उत्तर प्रदेश पुलिस इनकी गिफ्तारी के लिए मुस्तैदी से जुटी है. एनएच-91 पर सक्रिय इस गिरोह के सरगना को जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेगा.
पुलिस का कहना है कि सलीम राजस्थान के भरतपुर का रहनेवाला है और वह पड़ोसी राज्यों में आकर हाईवे पर लूट और बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देने में जुटा है.गौरतलब है कि बुलंदशहर गैंगरेप की घटना पिछले सप्ताह शुक्रवार रात को घटी थी. इस घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने यह धमकी दी है कि अगर तीन महीने में दोषियों को सजा नहीं हुई तो वे आत्महत्या कर लेंगे.