उत्तर प्रदेश : चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये गये तीन साल से एक ही जगह पदस्थापित अफसर

नयी दिल्ली : राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब निर्वाचन आयोग ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने कल मुख्य सचिव दीपक सिंघल के साथ बैठक की और उन्हें साफ शब्दों में यह कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसे अफसरों उन स्थानों से हटाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 11:00 AM

नयी दिल्ली : राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब निर्वाचन आयोग ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने कल मुख्य सचिव दीपक सिंघल के साथ बैठक की और उन्हें साफ शब्दों में यह कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसे अफसरों उन स्थानों से हटाने की जरूरत है, जहां वे वर्षों से जमे हुए हैं.

सिन्हा ने कहा कि वैसे अफसर जो लगातार तीन साल से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं, उनका स्थानांतरण किया जाये. उप निर्वाचन आयुक्त के इस निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने आईएएस, आईपीएस एवं पीसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2012 में मार्च महीने में सीएम की कुर्सी संभाली थी. इसलिए अगले वर्ष फरवरी महीने तक नयी सरकार का चुनाव हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version