प्रधानमंत्री के दलित प्रेम पर मायावती ने साधा निशाना, पूछा, अचानक आंख क्यों खुली?

नयी दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दो वर्ष से वे शांत थे, अचानक उनका दलित प्रेम क्यों जाग पड़ा है. आखिर अब उनकी आंख क्यों खुल गयी है. वे अच्छी तरह से जानते हैं कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 12:27 PM

नयी दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दो वर्ष से वे शांत थे, अचानक उनका दलित प्रेम क्यों जाग पड़ा है. आखिर अब उनकी आंख क्यों खुल गयी है. वे अच्छी तरह से जानते हैं कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और दलित उनके लिए वोट बैंक की तरह हैं. वे जानते हैं कि अगर दलित का वोट उन्हें मिल गया, तो उनकी नैया पार लग जायेगी और इसी कारण उनके मन में दलित प्रेम जागा है.

मायावती ने यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चाहो तो मुझे गोली मार लो, लेकिन मेरे दलित भाइयों पर अत्याचार बंद करो.

गौरतलब है प्रधानमंत्री ने यह बयान हैदराबाद में दिया. उन्होंने गौ रक्षा के नाम पर दलितों के साथ होने वाले अत्याचार को बंद करने की बात कही. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में आयोजित ‘टाउन हॉल कार्यक्रम’ में भी कहा था कि 80 प्रतिशत गौ रक्षक गोरखधंधें में लिप्त हैं. प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों से यहां तक आग्रह किया है कि वे फ र्जी गौरक्षकों की सूची बनायें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version