लखनऊ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उत्तर प्रदेश में सक्रियता पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के कहा है कि नीतीश कुमार भाजपा के विकल्प हो सकते हैं, लेकिन बिहार में, उत्तर प्रदेश में नहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में अच्छे लगते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे उत्तर प्रदेश आते हैं तो उनकी यह कोशिश समाजवादी ताकतों को कमजोर करने वाली होगी. कोई भी नेता चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति और धर्म का क्यों ना हो, अगर वह उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार को कमजोर करता है , तो वह भाजपा का मददगार ही होगा.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बोल चुके हैं और कुछ कार्यक्रम भी आयोजित किया है. बनारस में भी नीतीश ने अपनी ताकत दिखायी थी. नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से यह अपील की थी कि वे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करें. जिससे सपा उनसे नाराज हो गयी थी. प्रदेश में नीतीश कुमार की सक्रियता से कयास लगाये जा रहे हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार दे सकते हैं. संभवत: नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में जा सकते हैं. हालांकि अभी इस संबंध में कोई पुष्ट खबर नहीं आयी है.