प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सुधार सकते, तो इस्तीफा दें अखिलेश यादव : मायावती

नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्थिति को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज रह ही नहीं गयी है. गौरतलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 12:39 PM

नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्थिति को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज रह ही नहीं गयी है.

गौरतलब है कि कल रात भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने AK-47 से हमला कर दिया था. उनके काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. तेवतिया के साथ उनके छह अंगरक्षक भी घायल हो गये हैं. उनका इलाज नोएडा के अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version